जिस बात को लेकर लोगों को आशंका थी, जिस बात से लोग खौफजदा थे और लोग के साथ सरकार नहीं चाहती थी, आखिरकार वही निर्णय लेना पड़ गया है। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 12 प्रमुख जिलों में रविवार को लाॅक डाउन की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न एक बड़ी बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। वहीं यह भी कहा गया है कि होली और शब-ए-बारात केवल प्रतीकात्मक मनाया जाएगा।

सीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में इस बात को जाहिर किया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का स्तर तीन गुना हो चुका है, जिसकी वजह से सरकार को सख्त निर्णय लेना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम के बाद अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के कई शहर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा।