भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एक प्लेन क्रैश होकर गांधी नगर के पास खेतों में गिर गया। हादसे में एक कैप्टन समेत 3 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 ट्रेनी पायलट शामिल हैं। हालांकि, हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। भोपाल के ASP दिनेश कौशल ने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के खेत में हुआ। शुरुआती जानकारी मिली है कि इंजन बंद होने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत में गिरा। प्लेन के कैप्टन का नाम अश्विनी शर्मा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि तीनों प्लेन लेकर गुना जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।