बेमेतरा:- बेमेतरा ज़िले के दाढ़ी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का एक नया मामला प्रकाश में आ रहा है।जिसमे पुलिस थाना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम प्रार्थिया थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी द्वारा विगत 25 मार्च को 09:30 बजे पीडिता खेत में घास काटने गई थी। उसी दौरान आरोपी पीडित को अकेले पाकर जबरन दुष्कर्म किया है, कि रिपोर्ट पर थाना दाढी में अपराध क्र. 30/2021 धारा 376 (1) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक- विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा-राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी दाढी उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी दाढी ढाल सिंह साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल विवेचना में लेते हुए 25 मार्च को थाना दाढी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी रामखिलावन ऊर्फ राजेश राय पिता आनंद राय उम्र 30 साल के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया।जिसे अगले दिन 26 मार्च को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी-ढालसिंह साहू(उपनिरीक्षक), महिला सेल प्रभारी उप. नीरी. नीता राजपूत, सउनि. सुभाष सिंह, तुलाराम देशमुख, आर राजेश कुर्रे, ऋतुराज सिंह, शिवसेन, महिला आरक्षक रामबती नेताम एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।