रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तर्रेम में नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर बड़े हमले को अंजाम दिया है। माओवादियों ने सप्ताहभर के भीतर दूसरा बड़ा हमला किया है, जिसमें अब तक 24 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि गृह विभाग ने इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने केवल 5 जवानों की शहादत की पुष्टि की थी, वहीं 20 जवानों के घायल होने की बात कही थी। इसके अलावा 20 जवानों के लापता होने की जानकारी दी थी।
ग्राउंड जीरो से प्राप्त वीडियो के मुताबिक शनिवार को माओवादी हमले में अब तक 24 जवानों की शहादत की खबर सामने आई है। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पतालों में दाखिल कर दिया गया है, वहीं अभी भी सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर लगे हुए हैं। इस मुठभेड़ में दर्जनभर माओवादियों के ढ़ेर होने की जानकारी मिल रही है, हालांकि नक्सलियों ने इस बात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
https://youtu.be/TKItO6Cbp7A
READ MORE : बीजापुर नक्सल हमले में… 20 से ज्यादा जवान शहीद… सामने आया वीडियो
बीजापुर में माओवादियों के इस घिनौने करतुत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जवानों की शहादत से उनका मन दुःखी है, लेकिन माओवादियों को इसके लिए माफ नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि माओवादियों के इस हमले का जवाब उन्हें जरुर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जैसी जरुरत है, वैसा ही जवाब माओवादियों को मिलेगा।
My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021