रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित बावली वाले हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशेष पूजा अर्चना की गई।
जिसमे भगवान हनुमान जी का प्रातःकाल दुग्धाभिषेक, श्रृंगार, मंगल आरती, के साथ हवन पूजन हनुमान चालीसा ,सुंदरकांड, का पाठ किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस वर्ष मंदिर में भक्तजनों का प्रवेश वर्जित रहा।
समस्त पूजा अर्चना का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी पं मोहन पाठक व सहयोगि जनों द्वारा सम्पन्न किया गया।साथ ही भक्तों को ऑनलाइन सोशल मिडिया के माध्यम से दर्शन कराया गया।
भगवान हनुमान जी भक्तों को सभी प्रकार के मंगल प्रदान करने वाले है और मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है बड़े ही सयोंग से इस वर्ष मंगलवार का दिन हनुमंत जन्मोत्सव पड़ा।
इस प्रकार के वैश्विक महामारी संकट से बचाने भगवान संकट मोचन की विशेष पूजा अर्चना कर सभी भक्तजनों की रक्षा व समृद्धि की कामना की गई।