लखनऊ। पहली मई से 18 वर्ष के ऊपर सभी वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन की डोज मुहैया कराने को लेकर सरकार ने हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
हृदय रोगी चिकित्सक से ले परामर्श : वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोविड 19 के खिलाफ काफी कारगर है। इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन की दोनों डोज़ जरूर लें। ह्रदय रोगी वैक्सीन की डोज लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले लें। इसी तरह शुगर मरीज शुगर नियंत्रित होने पर वैक्सीन लगवाए। जो लोग अभी हाल ही में संक्रमित हुए हैं, उन्हें पूरी तरह स्वस्थ/ठीक होने के 15 दिन बाद वैक्सीन लगवाना होगा।
मासिकधर्म के दौरान भी वैक्सीन की ले सकते हैं डोज : वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना के खिलाफ काम कर रहे हैं सभी फ्रंटलाइनर वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। यही कारण है कि उनमें प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ इस कोरोना महामारी के खिलाफ आत्मविश्वास भी हैं। वैक्सीन को लेकर लोगों में कुछ जिज्ञासाएं हैं, जैसे मासिक धर्म के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाई जाए या न लगवाई जाए। इस बात को लेकर स्पष्ट कर दूं कि मासिकधर्म के पहले भी, बाद में भी और मासिकधर्म चलते रहने के दौरान भी वैक्सीन की डोज लगवाई जा सकती है। इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
महत्वपूर्ण जानकारी
- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
- वैक्सीन कोविड 19 वायरस से लड़ने में काफी कारगर है।
- वैक्सिन को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
- गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपने चिकित्सक के परामर्श पर ही वैक्सीन लें।