लखनऊ। जोनलेवा कोरोना वायरस के दूसरी लहर की मार झेल रहे आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड पर है। इसके बावजूद यमुना व गंगा में शव बहते देखने पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि गंगा में तैरती हुई अस्थियां एक आंकड़ा नहीं हैं। जिसकी गिनती हो। वे भी किसी के परिवार हैं।
अखिलेश ने ट्विट कर कहा गंगा में तैरती अस्थियां एक आंकड़ा नहीं हैं। वे किसी के पिता, माता, भाई और बहन हैं। जो कुछ हुआ है वह आपको आपके अंदर तक हिला देता है। इसके बाद योगी सरकार पर नाराज अखिले ने कहा कि उसी सरकार से जवाबदेही होनी चाहिए जो अपने लोगों को इतनी बुरी तरह से विफल कर चुकी है।