रायपुर। वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर अब PM नरेंद्र मोदी की जगह CM भूपेश बघेल की फोटो होगी।
इस मामले में मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। मंत्री रविंद्र चौबे नेकहा कि वैक्सीनेशन पर खर्च राज्य सरकार कर रही है, इसलिए वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट में CM भूपेश बघेल की फोटो चस्पा की जाएगी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अब इस पर विपक्षियों के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए।
Also Read : जिले में 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन… कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश
इधर भाजपा सांसद सुनील सोनी ने रविंद्र चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा यह सरकार के मुखिया ने एप पर अपनी फोटो लगाने के कारण वैक्सीन का आर्डर देने में देरी की है। यहां यह विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए जो एप बनाया है अब उसमें मिलने वाले सर्टिफिकेट में मुख्यमंत्री की फोटो रहेगी । उन्होंने रविंद्र चौबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि चलो आपने स्वीकार तो किया कि जो लाल कार्ड ,नीला कार्ड ,पीला कार्ड कर रहे थे। वह फोटो की राजनीति के लिए था। उन्होंने सरकार से मांग की कि जब आपकी मंशा पूरी हो गई ,अब जो हजार करोड़ रुपए आपके पास है । वह वैक्सीन के लिए आर्डर दे देवें ताकि हमारे प्रदेश के युवा निकट भविष्य में वैक्सीन से युक्त हो जाएं और कोरोना से मुक्त हो जाएं।