दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के करोल बाग थाना पुलिस ने दिल्ली के नामी ज्वैलर्स (पीपी ज्वैलर्स) से 2.2 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. दरअसल दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 मार्च को दिल्ली के ज्वैलर्स (पीपी ज्वैलर्स) के मैनेजर ने उन्हें शिकायत दी थी कि उनके साथ ऋषभ सूरी, तान्या सूरी और विजय वर्मा नाम के लोगों ने 2.2 करोड़ की ज्वेलरी खरीदी, लेकिन ज्वेलरी की पेमेंट नहीं की. यहां तक की तीनों से जब भी पेमेंट के लिए संपर्क किया गया तो किसी ने कोई जवाब नही दिया और फोन उठाना बंद कर दिया.
READ MORE : GOOD NEWS : राजधानी में लॉकडाउन पर मिली शिथिलता, कल से खुलेंगे होटल, बार एवं क्लब, नियमों का रखना होगा ध्यान, पढ़िए आदेश
अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि आरोपी विजय वर्मा, जिसने खुद को दिल्ली का एक बड़ा बिजनेसमैन बताया और उसके साथ दोस्ती बढ़ाई. ये लोग पहले तो छोटी-छोटी चीजें खरीदते ओर उसकी पेमेंट समय पर कर देते थे, जिससे मैनेजर को विजय पर विश्वास हो गया. विजय ने ऋषभ को अपना बेटा बताकर शिकायतकर्ता से पहचान करवाई, जिसके बाद एक दिन विजय, ऋषभ सूरी और तान्या सूरी ने खुद की शादी के नाम पर ज्वैलर्स से गहने खरीदे और कुछ दिन में पूरी पेमेंट का वायदा किया. आरोपी पति पत्नी ने शादी की शॉपिंग के नाम पर 4.82 किलो सोना खरीद किया, जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपये है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
बीते शनिवार दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम के एक फ्लैट से दंपति ऋषभ और तान्या को गिरफ्तार कर लिया. जहां दोनों किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इन लोगों को लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने का शौक था. पहले इनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कई गाड़ियां थी और शानदार होटलों में पैसा खर्च करते थे. लेकिन जुआ/सट्टे में इन लोगों ने सब खो दिया.
बंटी-बबली फिल्म से आया आइडिया
जिसके बाद पति पत्नी ने बताया की बंटी बबली फ़िल्म से उन्हें आईडिया मिला की जेवेलरी शोरूम में बड़ी ठगी को अंजाम दिया जा सकता है. दोनों पति पत्नी ने प्लान बनाया, जिसमे अपने एक साथी को पहले बिजनेसमैन के तौर पर करोल बाग के शोरूम में भेजा. शोरूम के मैनेजर पर भरोसा बनाने के लिए कुछ दिनों तक छोटी छोटी शॉपिंग भी की और जब मैनेजर का भरोसा बन गया तो पति पत्नी अपने साथी के साथ पहुंचे और शादी की शॉपिंग का झूठा बहाना बना कर 2.2 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया.
READ MORE : NEW FACILITY : छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरु की नई योजना, घर बैठे मिलेगा लाभ, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
पुलिस जांच में ये भी सामने आया की पति-पत्नी पहले भी तेलेंगाना पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. बहरहाल पुलिस इन लोगों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.