Contents
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार थमने लगी है। रोजाना संक्रमितों के आकड़ो में कमी देखी जा रही है। वहीँ मौत के आकड़ो में भी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेली मेडिकल बुलेटीन के मुताबिक़ आज प्रदेश में 1619 मरीजों की पुष्टि हुई है। 3854 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में आज 22 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 29378 है। अच्छी खबर ये भी है कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में आज एक भी मौत नहींalso read : कल से राज्य के 18 जिलें होंगे अनलॉक, लेकिन बाहर से आने वालों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्यइन जिलों से मिले इतने संक्रमित
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार थमने लगी है। रोजाना संक्रमितों के आकड़ो में कमी देखी जा रही है। वहीँ मौत के आकड़ो में भी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेली मेडिकल बुलेटीन के मुताबिक़ आज प्रदेश में 1619 मरीजों की पुष्टि हुई है। 3854 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में आज 22 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 29378 है। अच्छी खबर ये भी है कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में आज एक भी मौत नहीं
also read : कल से राज्य के 18 जिलें होंगे अनलॉक, लेकिन बाहर से आने वालों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य
इन जिलों से मिले इतने संक्रमित
आज 1,619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 3,854 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/1kYLdpfaTx
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 3, 2021