ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में देसी शराब दुकानों के साथ ही अब अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ जिलों में आबकारी विभाग के आदेश के पूर्व ही कलेक्टरों के निर्देश पर दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी जिस पर आज आबकारी विभाग में भी मुहर लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर की भीषणता की वजह से प्रदेश को 45 दिनों तक लॉकडाउन करना पड़ा था। जिसके चलते शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया गया था। हालात में सुधार आते ही जहां अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब शराब दुकानों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में 25 मई से देसी शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया था लेकिन अंग्रेजी शराब की दुकानों को लेकर किसी तरह का निर्णय सामने नहीं आया था। अब इन पर भी निर्णय लेते हुए खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती हैं तब तक इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जाएगा। स्थितियों के सामान्य होते ही आबकारी विभाग में ही अंग्रेजी शराब की दुकानों को विक्रय के लिए खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।