नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शैक्षिक उद्देश्यों या रोजगार या टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए दूसरे देशों की यात्रा करने वालों के टीकाकरण के लिए एसओपी जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे लोगों के लिए जिन्होंने केवल कोविशील्ड की पहली खुराक ली है और शैक्षिक उद्देश्यों या रोजगार या टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की मांग कर रहे हैं. टीके की दूसरी खुराक के लिए आवेदनों को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण की सहूलियत देने के लिए लिखा है।
पीआईबी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन लोगों के लिए जिनकी नियोजित यात्रा की तारीख कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लेने की तारीख से 84 दिनों के मौजूदा अनिवार्य न्यूनतम अंतराल के पूरा होने से पहले आती हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उन्हें टीकाकरण की सहूलियत देने के लिए लिखा है। मंत्रालय ने इस संबंध में जारी एसओपी को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से तुरंत लागू करने और इसके लिए सभी जरूरी उपाय करने को कहा है।