अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को एक तरफ दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने वेब सीरीज पर एतराज जताया है। मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी की इस वेब सीरीज का दक्षिण भारत में विरोध देखने को मिल रहा है। इस बीच तमिल सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक भारतीराजा ने भी द फैमिली मैन 2 के खिलाफ अपने विरोध जताया है।
इतना ही नहीं उन्होंने इस वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी की है। भारतीराजा का मानना है कि द फैमिली मैन 2 में तमिल ईलम सेनानियों को गलत तरीके से दिखाया गया है। भारतीराजा ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने द फैमिली मैन 2 पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है।
भारतीराजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा, ‘हमारे अनुरोध के बावजूद, द फैमिली मैन के सीजन 2 की स्ट्रीमिंग को रोकने के लिए आदेश पारित न करने पर हम भारत सरकार से निराश हैं। शो के दृश्यों से पता चलता है कि इस सीरीज को उन लोगों ने बनाया है जो तमिल ईलम सेनानियों का इतिहास नहीं जानते हैं। मैं इस शो की निंदा करता हूं जो अच्छे इरादों, वीरता और महान बलिदानों से भरे विद्रोह का अपमान करता है।
எங்கள்வேண்டுகோளை புறக்கணித்துதொடர்ந்துOTT தளத்தில்வெளிவந்தால்
அமேசான்நிறுவனத்தின் அனைத்துவிதமான வர்த்தகத்தையும்புறக்கணிக்கும் போராட்டத்தில்உலகெங்கிலும் பரந்துவாழும்தமிழர்கள் பங்கெடுப்பதைதவிர்க்கவோ தடுக்கவோஇயலாதுஎன்பதை
கோடிட்டுக்காட்டவிரும்புகிறேன்.
#TheFamilyManSeason2 pic.twitter.com/bqDI0xQro0
— Bharathiraja (@offBharathiraja) June 7, 2021
Contents
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को एक तरफ दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने वेब सीरीज पर एतराज जताया है। मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी की इस वेब सीरीज का दक्षिण भारत में विरोध देखने को मिल रहा है। इस बीच तमिल सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक भारतीराजा ने भी द फैमिली मैन 2 के खिलाफ अपने विरोध जताया है।इतना ही नहीं उन्होंने इस वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी की है। भारतीराजा का मानना है कि द फैमिली मैन 2 में तमिल ईलम सेनानियों को गलत तरीके से दिखाया गया है। भारतीराजा ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने द फैमिली मैन 2 पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है।भारतीराजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा, ‘हमारे अनुरोध के बावजूद, द फैमिली मैन के सीजन 2 की स्ट्रीमिंग को रोकने के लिए आदेश पारित न करने पर हम भारत सरकार से निराश हैं। शो के दृश्यों से पता चलता है कि इस सीरीज को उन लोगों ने बनाया है जो तमिल ईलम सेनानियों का इतिहास नहीं जानते हैं। मैं इस शो की निंदा करता हूं जो अच्छे इरादों, वीरता और महान बलिदानों से भरे विद्रोह का अपमान करता है।भारतीराजा ने अपने बयान में आगे कहा, ‘मैं सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध करता हूं कि शो की स्ट्रीमिंग पर तुरंत बैन लगाया जाए। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह शो तमिल, मुस्लिम और बंगाली समुदाय के लोगों को बुरी नजर से दिखाता रहता है।’ भारतीराजा का बयान नाम तमिलर काची (एनटीके) के प्रमुख सीमन द्वारा यही अनुरोध किए जाने के एक दिन बाद आया है। भारतीराजा और सीमन ने कहा है कि वह अमेजन उत्पादों का बहिष्कार करेंगे।आपको बता दें कि 3 जून की रात तय समय से कुछ घंटे पहले द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। इसके साथ ही इसके तीसरे सीजन को लेकर भी खुलासा हो गया है। द फैमिली मैन 2 के अंत में मेकर्स ने तीसरे सीजन की कहानी की ओर इशारा कर दिया है। द फैमिली मैन का अगला सीजन भारत में बायो वॉर की साजिश के पर्दाफाश करने पर आधारित हो सकता है। आखिरी एपिसोड के अंत में एक चीनी व्यक्ति को दिखाया जाता है, जो मास्क लगाये हुए है। लोकेशन कोलकाता है।