महासमुंद। छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी का गढ़ बना महासमुंद. ज्ञात हो कल महासमुंद के बसना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 60 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है और राजनांदगांव में घुपसाल गांव के पास एक वाहन से 17 क्विंटल 60 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.वही सिंघोडा थाना पुलिस ने भी 22 किलो गांजा के साथ 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिंघोड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि एनएच-53 अन्तरराज्यीय चेकपोस्ट रेहतिखोल में वाहन चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दरम्यान ओडिशा की तरफ से एक हरे रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की में 2 व्यक्ति सवार होकर आए। रोक कर पूछताछ में अपना नाम प्रकाश कुम्हार उम्र 31 साल, तरुण कुमार कुम्हार उम्र 31 साल साकिनान ग्राम परेवापाली थाना सिंघोड़ा का रहना बताया। शंका होने पर मोटरसाइकिल के बीच मे रखे 2 प्लास्टिक थैला की तलाशी ली गई। इसमें 22 पैकेट में 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2 दो लाख 20 हजार रुपये का होना पाया गया। ओरापियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।