दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का आज (बुधवार) सुबह 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आखिरी सांसे अस्पताल में ही लीं। उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स पोस्ट शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं।
ALSO READ : Big breaking :बॉलीवुड में शोक की लहर, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 की उम्र में ली अंतिम सांस
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगान, चिरंजीवी, सोनू सूद, मधुर भंडारकर, रितेश देशमुख, सुभाष घई समेत अन्य कई हस्तियों ने पोस्ट शेयर कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है।
Dilip Kumar summarised in himself a history of emerging India. The thespian’s charm transcended all boundaries, and he was loved across the subcontinent. With his demise, an era ends. Dilip Saab will live forever in the heart of India. Condolences to family and countless fans.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 7, 2021
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लिखा, “दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। थेस्पियन का आकर्षण सभी सीमाओं को पार कर गया था और उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया। उनके निधन से एक युग का अंत होता है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण कई पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। RIP।”
Shri Dilip Kumar Ji was a veritable legend of the silver screen, in him, Indian Cinema has lost one of the greatest actors. He has entertained generations of cinema lovers with his incredible acting and iconic roles. My sincerest condolences to Dilip Ji’s family and followers.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 7, 2021
अमित शाह ने लिखा, “श्री दिलीप कुमार जी सिल्वर स्क्रीन के एक सच्चे लेजेंड थे। हमनें भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता को खो दिया है। उन्होंने अपने अविश्वसनीय अभिनय और प्रतिष्ठित भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। दिलीप जी के परिवार और फॉलोअर्स के प्रति मेरी संवेदना।
T 3958 – An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be 'before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar' ..
My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. 🤲🤲🤲
Deeply saddened .. 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021
“अमिताभ बच्चन ने लिखा, “एक संस्थान चला गया..भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और उनके बाद रहेगा.. उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं दुआ करता हूं और ईश्वर उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे। मुझे गहरा दुख हुआ है।”