छत्तीसगढ़ के भिलाई में पीलिया से इस सीजन की पहली मौत हुई है। पीलिया ने भिलाई नगर निगम के सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुभाष सिंह ठाकुर की जान ले ली है। पता चला है कि सुभाष की तबीयत 28 जून को बिगड़ी थी। इसके बाद से ही उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने सोमवार शाम को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
लीवर, किडनी और आर्गन फेल हुआ
जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने के बाद से ही उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान ही लीवर, किडनी और आर्गन फेल हो गया और उनकी मौत हो गई है। वे वरिष्ठ पत्रकार स्व. चतुर सिंह ठाकुर के पुत्र थे। ठाकुर के निधन पर भिलाई नगर निगम के अधिकारियों के अलावा पत्रकारों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम सेलूद में किया गया है।
पहले भी जानलेवा साबित हुआ
दुर्ग जिले में पीलिया से इस सीजन में पहले मौत हुई है। जिसके बाद से ही अब प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। इसके पहले यहां साल 2015-16 में पांच से ज्यादा लोगों की मौत पीलिया से हुई थी। इसके अलावा भी कई लोग पीलिया की चपेट में आ चुके हैं।
पीलिया के प्रमुख लक्षण
त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, वजन में कमी, बुखार आना, ठंड लगना, भूख में कमी, उल्टी, त्वचा पर खुजली, गहरे रंग का पेशाब, थकावट, पैरों में सूजन, पेट दर्द, और दस्त आदि पीलिया के लक्षण हैं, जिन्हें किसी को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। इन सब में कोई भी लक्षण यदि आप में दिखें तो तुरंत अपने डॉक्टरों से संपर्क करें।