रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससेे पहले विशेष मुद्दोंं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट की बैठक आहूत की है।
भूपेश कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोले जाने पर गहन मंथन की संभावना व्यक्त की जा रही है। विभिन्न स्कूलों के बच्चों और उनके पालकों के साथ ही शिक्षाविदों की यह मांग है कि लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को अब खोला जाना आवश्यक है।
बीते डेढ़ साल से राज्य के सभी स्कूलों में ताले पड़े हुए हैं जिसकी वजह से बच्चों में मानसिक विकार बढ़ता जा रहा है वहीं मोबाइल इंटरनेट और कंप्यूटर खेलों के प्रति बच्चों की रुचि का बढ़ना अनुचित जान पड़ने लगा है।
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होने के साथ ही उस पर मुहर लगने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बार अनुपूरक बजट 600 करोड़ का ही हो सकता है। कोरोना काल की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अभी भी बड़े बजट की आवश्यकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुल 600 करोड़ के अनुपूरक बजट में 200 करोड़ केवल स्वास्थ्य विभाग के लिए स्वीकृत हो सकता है।
अनुपूरक बजट के पूर्व कैबिनेट की बैठक में किसान, फसल बीमा और आपात राहत के विषयों को भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।