रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता ने जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले में भले ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष किया और अपने बचाव में कुछ और बातें कहीं हैं, लेकिन पेगासस साफ्टवेयर मामले में डॉ. रमन सिंह की गर्दन फंस गई है।
इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ नहीं कहना चाहते थे, पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के साथ सीएम बघेल को भी छेड़ने की कोशिश की, जबकि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद बचाव की मुद्रा में हैं।
Related News : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन पर अब जासूसी के प्रयास का आरोप, कैसे छिड़ी यह चर्चा, क्या आया जवाब, पढ़िए
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी थी, जो तात्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विदेशी कंपनी से जासूसी करवाने की जरूरत पड़ गई। उन्होंने कहा कि यदि कराया भी गया, तो इस डील का खुलासा भी किया जाना चाहिए कि आखिर वजह क्या थी, किन लोगों की जासूसी का ठिकरा सौंपा गया, पत्रकारों की जासूसी की जरुरत क्यों पड़ गई। एक्टिविस्ट लोगों की जासूसी की वजह क्या थी।
https://youtu.be/Zom1fvD1qCc
सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कोई बड़ी और संवेदनशील वजह नजर नहीं आती कि विदेशी कंपनी को जासूसी के हायर किया जाए। ना तो राजनीतिक उपयोगिता समझ आती है और ना ही छत्तीसगढ़ दुश्मन देशों के सरहद में बसा हुआ राज्य है कि जासूसी की आवश्यकता पड़ जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉ0 रमन सिंह को स्पष्टीकरण देना चाहिए।