रायपुर के जिला अस्पाल में बच्चों की मौत को लेकर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यहां पर तीन बच्चों की मौत हुई। बाद में किसी परिजन ने 7 मौतें होने का दावा किया। जिसके बाद अब अस्पताल प्रबंधन का बयान सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो बीते 24 घंटे में केवल 2 बच्चों की मौत हुई है।
ALSO READ : Breaking News -शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाकर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार
मंगलवार को 15 से ज्यादा बच्चे वेंटिलेटर पर थे। यदि ऑक्सीजन की कमी होती तो मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता था।
रायपुर जिला अस्पताल में 7 मौतों का दावा गलत, केवल दो शिशुओं की हुई मौत, अस्पताल प्रबंधन ने दिया बयान pic.twitter.com/IJkEPrhUa2
— grandnews.in (@grandnewsindia) July 21, 2021
गरियाबंद के बच्चे की मौत की खबर को डॉक्टर ने भ्रामक बताते हुए कहा कि वो एक प्री मेच्योर्ड बेबी है। जिसे महंगी दवाईयों के इस्तेमाल के बाद बचाया गया है वो अब भी जीवित है। 7 बच्चों की मौत की बातें झूठी और बेबुनियाद हैं। अस्पताल में 37 बच्चे भर्ती है 23 बच्चों की स्थिति गभीर हैं।