श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो चुकी है और श्राद्ध संपन्न होने के बाद नवरात्रि भी शुरू हो जाएगी. इन दोनों पर्व को देखते हुए आने वाले करीब एक महीने तक अंडे और चिकन की मांग में गिरावट देखी जा सकती है. कारोबारियों का कहना है कि श्राद्ध और नवरात्रि के बावजूद अंडे और चिकन के दामों में इस बार गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि किसानों की लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा बीते कुछ साल में श्राद्ध और नवरात्रि के दौरान भी अंडे और चिकन की डिमांड में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है.
अंडे और चिकन का भाव
नवाब अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अंडे का थोक भाव 4.38 रुपये से 5 रुपये है. वहीं रिटेल में आम आदमी को एक अंडा खरीदने के लिए 5 से 6 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसके अलावा मंडियों में चिकन का थोक भाव 90 रुपये प्रति किलो है जो खुदरा बाजारों में जाने के बाद 180 से 200 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है.
सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट
महाराष्ट्र में सोयाबीन की कीमत 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. सोयाबीन की यही कीमत कुछ समय पहले 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक थी. बताते चलें कि केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में सोयामील के इंपोर्ट को मंजूरी दी है. जानकारों का मानना है कि सरकार द्वारा सोयामील के इंपोर्ट को मिली मंजूरी भी सोयाबीन की कीमतों में हुई गिरावट की एक मुख्य वजह हो सकती है.