रायपुर। प्रदेश की राजधानी में 50 करोड़ की लागत से बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में सोमवार से बसों का संचालन शुरू हो गया। पहले ही दिन बड़ी संख्या में यात्री भी यहां पहुंच रहे हैं। नए बस टर्मिनल के शुरू होने से शहर के भीतर यात्री बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रायपुर में बस अड्डे का नया पता अब भाठागांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड हो चुका है।
पहले दिन यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने नवनिर्मित भाटागांव बस टर्मिनल में जाकर जायजा लिया। इस दौरान मौजूद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि सुबह से ही बस स्टैंड में बसों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। रिंग रोड पर पुलिस का पॉइंट भी लगा हुआ है। इसके साथ पंडरी स्थित बस स्टैंड को रायपुर कलेक्टर ने नो एंट्री जोन घोषित किया है, कोई भी सवारी गाड़ी यदि शहर के अंदर जाती है तो उस पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
VIDEO BREAKING _ आखिरकार भाठागांव बस टर्मिनल से शुरु हुआ सफर, महापौर
राजधानी में यहाँ से प्रवेश करेंगी बसे
बलौदाबाजार – भाटापारा से आने वाली बस – विधानसभा – रिंग रोड 3 – राजू ढाबा – तेलीबांधा – पचपेड़ी नाका – भाठागांव बस स्टेंड
महासमुंद सरायपाली से आने वाली बस – मंदिर हसौद – तेलीबांधा – पचपेड़ी नाका – भाठागांव बस स्टेंड
बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर से आने वाली बस – भनपुरी – हीरापुर- टाटीबंध- भाठागांव बस स्टेंड
भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव से आने वाली बस – टाटीबंध – भाठागांव बस स्टेंड
बस्तर, धमतरी, राजिम – पचपेड़ी नाका – भाठागांव बस स्टेंड