WhatsApp का इस्तेमाल मनोरंजन और काम के लिए किया जाता है. वॉट्सएप स्टेटस एक मजेदार फीचर है, जहां लोग मजेदार वीडियो और फोटो के साथ-साथ मेमोरेबल तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसे हमारे दोस्त और रिश्तेदार उसको 24 घंटे तक देख सकते हैं. लेकिन यह फीचर पति-पत्नी के लिए झगड़े का कारण बन गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पत्नी ने वॉट्सएप स्टेटस डाला, तो पति ने बवाल मचा दिया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया. फिर महिला थाने पहुंच गई और पति पर FIR दर्ज करा दी.
क्या था मामला?
पत्नी ने अपने वॉट्सएप पर स्टेटस शेयर किया था. पति देर घर लौटा और पत्नी द्वारा शेयर किया गया स्टेटस देखा, तो गुस्सा गया. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पति ने यह कहते हुए पत्नी पर हाथ उठा दिया कि, ‘आगे कभी तुम वॉटस्एप स्टेटस शेयर नहीं करोगी.’ आखिर में बेटे ने आकर लड़ाई शांत कराई. पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने हसनगंज थाना पहुंचकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिसमें पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
झगड़ों से बचने के लिए ऐसे छिपाएं WhatsApp Status
Android में WhatsApp Status को ऐसे करें हाइड:
– WhatsApp ओपन करें और वहां Status पर क्लिक करें. इसके बाद राइड साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
– जहां आपको Status Privacy का ऑप्शन मिलेगा.
– स्टेटस प्राइवेसी में माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट पर क्लिक कर दें.
– इसके बाद कॉन्टेक्ट की एक विंडो ओपन होगी और आप जिसको भी हाइड करना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट करें.
– सिलेक्ट किए हुए नंबर्स को आपका Status नहीं दिखाई देगा.