एक शख्स की अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुक्तिधाम के लिए निकले दो दर्जन लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे को लेकर मातम पसर गया है। दुर्घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, फिलहाल ठीक—ठीक इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भीषण दुर्घघटना पश्चिम बंगाल की है, जो शनिवार रात की बताई जा रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखली इलाके में हुआ है। यहां पर उत्तर 24 परगना के बागदा से मेटाडोर में शव लेकर करीब दो दर्जन लोग नवद्वीप श्मशान की ओर जा रहे थे। हांसखाली थाना इलाके के फूलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से मेटाडोर की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के पीछे अनुमान यह
इस हादसे की वास्तविक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान के तहत पुलिस का कहना है कि संभवत: घने कोहरे और तेज गति की वजह से ही दुर्घटना हुई है। दुर्घटना की वजह जानने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।