रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली में आहूत वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होने दिल्ली प्रवास पर हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें आम बजट को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में राज्यों के बजट, आवश्यकताओं, मूलभूत सुविधाओं और भावी रणनीतियों पर चर्चा होनी हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिनके पास राज्य का वित्त विभाग भी है, आज हो रही केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठक में राज्य की आवश्यकताओं, पूर्व बकाया सहित वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं से अवगत कराएंगे।
बता दें कि इस बैठक में देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि आने वाले बजट में राज्यों की दशा और दिशा को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जाएगा। केंद्र के पास राज्यों का बकाया, लेनदारी व देनदारी सहित कई ऐसे मसले हैं, जिस पर आज विस्तारपूर्वक चर्चा की संभावना जताई गई है।
उल्लेखनीय है कि देश बीते दो सालों से कोरोना के चंगूल में है, जिसकी वजह से बजट का एक बड़ा हिस्सा मेडिकल और अस्पताल में खर्च हो रहा है। इस नाते से इस बार बजट को लेकर केंद्र सरकार राज्यों से सलाह के उपरांत ही बजट पेश करने के मूड में है।