बलौदाबाजार। कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही हैं, इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाने, दूसरों से दूरी बना कर रखने और बार-बार हाथ धोते रहने आदि सावधानियों को जारी रखने की सलाह दी जाती है। वहीँ जिसमे से टीका लगवाना प्रमुख है। वैक्सीन बीमारी के खिलाफ एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करने में मदद करता है। जिसे हम जीवन दायिनी के रूप में देखते है। वहीँ जब इसकी बर्बादी हो तो क्या है कहेंगे ? ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से आया है। यहाँ कोविशील्ड वैक्सीन के 150 से ज्यादा वायल खुले में फेंके हुए मिले हैं। इतना ही नहीं 250 से अधिक वायल ऐसे हैं जो टूट फूट पाए गए हैं जिसमे खुले आम स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखी जा सकती है।
दरअसल मामले का उजागर मंगलवार को बलौदाबाजार (गिरौदपुरी) का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे कल्प समाज सेवी संस्था के सदस्य हरि शंकर डड़सेना ने बलौदाबाजार जिले गिरौदपूरी में वैक्सीन के खुले में वैक्सीन के साबूत और टूटे वायल खुले में फेंकी गई वैक्सीन दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। आनन फानन में इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
वहीँ कसडोल बीएमओ डॉ चौहान ने पूरे मामले की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने 149 से ज्यादा बिना खुले वायल खुले में फेंके हुए पाए जाने की पुष्टि कर दी है। वहीं 250 से ज्यादा वायल टूटे फूटे मिले हैं, वही वैक्सिन के बैच नंबर आधार पर बताया जा रहा है कि यह बलौदा बाजार जिले का नही है, उस बैच की वैक्सीन बलौदाबाजार को सप्लाई ही नहीं की गई है। ये वैक्सीन वहां तक कैसे पहुंची, इसकी भी पूरी जांच करवाई की जाएगी।