महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर फिर से शुरू हो गया है। जिसकी चपेट में कई बॉलीवुड हस्तियां भी आ चुकी हैं। अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। अभी कुछ दिनों पहले ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनकी फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था।
मृणाल ने पॉजिटिव होने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। अभी तक मेरे शरीर में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं। साथ ही मैंने खुद को अलग कर लिया है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि वो स्वास्थ्य टीम के संपर्क में हैं और उनके द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रहीं। इसके बाद से फैन्स उनके जल्द स्वास्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं।
नए साल पर आ रही थी फिल्म आपको बता दें कि मृणाल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर भी हैं। ये फिल्म देशभर में 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी और कई राज्यों में सिनेमाघर बंद होने की वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। ये फिल्म अब कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी मेकर्स ने नहीं दी है।