

CM बघेल ने ग्रैंड न्यूज ग्रुप के CMD होरा का किया सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज नए साल 2022 के आगाज पर नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत दी। रायपुर प्रेस क्लब ने आज इस मौके पर रायपुर के कोरोना योद्धाओं और समाजसेवियों के सम्मान का भी आयोजन किया गया था, जिन्हें सीएम बघेल ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस संबंध में जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अम्बाडारे ने दी।

छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान जब गरीबों को भोजन के तरसना पड़ रहा था, ऐसे में ग्रैंड न्यूज चैनल के CMD व सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने पहल की और खुद जहां राशन लेकर निकल पड़े, तो राजधानी के गुरुद्वारों में भी आम लंगर की व्यवस्था कराया और भूखों को भोजन के साथ राशन सहित अन्य जरुरत की सामाग्रियां उपलब्ध कराई।

ग्रैंड न्यूज ने निभाया दायित्व
ग्रैंड न्यूज ने कोरोना महामारी के उस कठिन समय में हर पल शासन—प्रशासन को चौकन्ना रखने के लिए अभियान चलाया था। पल—पल और हर जगह की खबरों को प्रसारित कर ग्रैंड न्यूज चैनल ने अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया था, जिसका प्रतिसाद CMD होरा के सम्मान के तौर पर सामने आया है। इससे पहले भी उनके योगदान के लिए CMD होरा भास्कर द्व़ारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।


CM बघेल ने ग्रैंड न्यूज ग्रुप के CMD होरा का किया सम्मान
CMD होरा बने कोरोना योद्धा
इसके अलावा ग्रैंड न्यूज चैनल के CMD होरा ने रायपुर प्रेस क्लब में कोरोना महामारी से पत्रकारों को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विशेष तौर पर अनुमति प्राप्त की और टीकाकरण केंद्र खुलवाया, जिसका लाभ ना केवल पत्रकारों और उनके परिजनों को मिला, बल्कि परिचित लोगों ने भी इस मौके पर भरपूर लाभ लिया। जिसके लिए रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सीजीओए महासचिव होरा के प्रति आभार व्यक्त किया और आज उन्हें मुख्यमंत्री बघेल के हाथों सम्मानित भी कराया।

कोरोना काल के दौरान प्रेस क्लब में योगदान
इस मौके पर राजधानी रायपुर के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया, जिसमें रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम नितिन नागलकर, रामकृष्ण केयर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे एवं डॉ. सुंदरानी का नाम शामिल है। इस मौके पर जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा व संचालक सौमिल रंजन चौबे विशेष तौर मौजूद रहे।
