पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 1 की दूसरी इंस्टॉलमेंट फिल्म है। यह फिल्म हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में धमाका करेगी।
9 .धाकड़
धाकड़ फिल्म में कंगना, एजेंट के दमदार एक्शन रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएँगी।
10 . ‘भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भूलैया की सीक्वल फिल्म है। कार्तिक के अपोजिट फिल्म में किआरा आडवाणी भी लीड रोल में हैं।
11 .शमशेरा
पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएँगी। यह फिल्म 18 मार्च 2022 को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
12 . ‘बच्चन पांडेय’
अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन की पहली फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया जा रहा है।
13.गंगूबाई काठियावाड़ी
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी, हुसैन ज़ैदी की बुक ‘माफिया क्वीन ऑफ़ मुंबई’ पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया गंगूबाई के लीड रोल में नजर आएँगी। आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी और हुमा कुरैशी का स्पेशल अपीरियंस होगा।