रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के धरसींवा थाना क्षेत्र (Dharsivan Police) में एक युवक की लाश (Youngman Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस (Police) को इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि की गई है, तो पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की शिनाख्त मनोज कुमार (Manoj Kumar) निवासी अलोल, जिला लुधियाना पंजाब (Ludhiana Punjab ) के तौर पर हुई है। उसकी लाश के पास ही उसका पॉकेट पर्स (Valette) पड़ा मिला था, जिसमें उसका आधार कार्ड (UID) था। उस आधार कार्ड के आधार पर ही मृतक युवक की पहचान हो पाई है।
आगे जानकारी जुटाने पर पुलिस को पता चला कि वह धरसींवा थाना क्षेत्र में फॉर्च्यून कंपनी (Fortune Company) में फौरमैन के तौर पर काम करता था। बीते दो दिनों से अचानक वह लापता हो गया था। हालांकि उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं हो पाई थी, लेकिन कंपनी में नहीं आने की वजह से उसके गायब होने की जानकारी पुलिस को लगी है।
पुलिस के मुताबिक उसकी लाश मोहंदा खार में बरामद की गई है। उसके गले को घोंटा गया है, जिसकी वजह से उसका दम घुट गया और उसने दम तोड़ दिया। अब इस अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है और ना ही इस अंधेकत्ल के पीछे वजह के सवाल का कोई जवाब है।