रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हो रहा है। आज प्रदेश में शुष्क रहेगा और ठंडी हवा चलेगी। दूसरी ओर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अगले दो दिन से दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट होगी है। इसके चलते ठंड 3 डिग्री और बढ़ेगी। विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बारिश का आज लक्षण नहीं है। राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहेंगे।
Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिज़ाज लेकिन अगले दो दिनों में बारिश की संभावना
कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि मौसम खुलने से सब्जी की खेती के लिए अच्छा रहेगा। बीमारी कम लगाने की संभावना है। दूसरी ओर दलहन-तिलहन फसल के लिए मौसम साफ होने से संजावनी मिलेगी। बता दे कि प्रदेश में बेमौसम बारिश होने के वजह से दलहन-तिलहन और सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे में मौसम खुलने से किसानों के लिए राहत वाली खबर है।
प्रदेश में 7 जनवरी से बदला था मौसम का मिज़ाज
बता दे कि 7 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदला था। कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई । राजधानी रायपुर सहित बाकि संभागों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई , जबकि दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान लगाया था । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हवाओं के दिशा में परिवर्तन हो चुका है, हवा का दिशा आज से दक्षिण-पूर्व हो गया है, इसलिए कुछ नमी युक्त अपेक्षाकृत गरम हवा आ रही है।बेवजह बारिश और खराब मौसम की वजह से फ्लाइट रद्द हो गई थी , इसमें इंडिगो की 6 और विस्तारा की 2फ्लाइट रद्द हुई थी इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।