रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संजय नगर चौके से रेल्वे स्टेशन के बीच निर्मित सड़क में बरती गई धांधली उजागर हो गई है। उद्घाटन भी नहीं हो पाया है और सड़क उखड़ने लगी है, जिसकी शिकायत पर मौका—मुआयना करने पहुंचे महापौर एजाज ढ़ेबर बरती गई अनियमिता पर जमकर भड़के। उन्होंने तत्काल ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और इंजीनियर को सस्पेंड किए जाने निर्देश जारी कर दिया है।
मिली शिकायत पर पहुंचे महापौर एजाज ढ़ेबर के साथ स्थानीय पार्षद सुरेश चन्नावर और जोन कमिश्नर मौजूद थे। महापौर ने संजय गांधी चौक से लेकर रेल्वे स्टेशन तक का जायजा लिया और बरती गई अनियमिता को अपनी आंखों से देखा, जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। महापौर ढ़ेबर ने कहा कि उनकी सोच राजधानी रायपुर को पूर्ण तरीके से विकसित करना है, जिसके लिए खर्च की परवाह नहीं कर रहे हैं।
महापौर ने कहा कि सड़क निर्माण में जिस तरह की धांधली की गई है, उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ढ़ेबर ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होगी और जो लोग भी इस लापरवाहीपूर्ण गतिविधियों में शामिल हैं, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने इस मामले में सबसे पहले ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।