जशपुर। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली है। उसने अपने पिता को इसलिए मार दिया क्योंकि वह आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। इस बीच जब फिर से उसने झगड़ा किया तो बेटे ने गला दबाकर उसे मार डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी झारखंड (Jharkhand) भाग गया था। मगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
नशा करने के बाद करता था मारपीट
04 फरवरी को पुलिस को पता चला था कि केराकछार गोर्रापारा गांव (Kerakachar Gorrapara Village) में संदिग्ध हालत में रामप्रसाद पायलेट (42) की लाश पड़ी हुई है। जबकि एक दिन पहले तक वह सही था। उसके पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पुलिस को जांच में पता चला कि रामप्रसाद शराब तो पीता ही था। इसके अलावा वो घर में झगड़ा भी करता था। इसलिए पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की थी।
PM रिपोर्ट में हुआ गला दबाकर हत्या का खुलासा
पुलिस को जांच में पता चला कि रामप्रसाद के व्यव्हार के चलते उसका बेटा नीरज पायलेट(21) भी उसके साथ नहीं रहता है। नीरज अपनी मां को लेकर दूसरे घर में रहता है। रामप्रसाद अकेले ही घर पर रहता था। इस बीच पुलिस को पीएम रिपोर्ट भी मिल गई। जिसमें पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या की गई है। रामप्रसाद को गला दबाकर मारा गया है।
झारखंड के छतरपुर से गिरफ्तार हुआ बेटा
पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच और तेज की तो पता चला कि घटना के दिन से उसके बेटा नीरज गायब है। इसी पर पुलिस को नीरज पर शक हुआ तो पुलिस ने नीरज की तलाश शुरू की। तलाश करने पर पुलिस को पता चला कि नीरज झारखंड के छतरपुर में है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया।
गुस्से में आकर गमछे से दबा दिया गला
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने नीरज से पूछताछ की तो उसने बताया कि 03 फरवरी की रात वो अपने पिता के घर गया था। उस दौरान भी उसके पिता ने शराब पी रखी थी। उसके घर पहुंचते ही फिर से वह झगड़ा करने लगा। नीरज ने बताया कि इस पर उसने अपने पिता को शांत कराने की कोशिश की। मगर वह नहीं माना, उल्टा गाली गलौज करने लगा। इसलिए गुस्से में आकर मैंने गमछा निकाला और उसके गले को दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले की जानकारी दी है।