Mahasamund News :महासमुंद (Mahasamund)में आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ (Anganwadi Workers Association)ने कलेक्टर (Collector)के नाम ज्ञापन सौंपा है. पिछले तीन साल से लंबित सुखा राशन, लड्डू, गरम भोजन (dry ration, laddoos, hot food)वितरण की लंबित राशि के भुगतान करने की मांग की गई है. राशि का भुगतान नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (anganwadi worker)आगामी 1 जून से पूरे जिले में आंगनबाड़ी का संचालन बंद करने की चेतावनी भी दी है. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)के आगमन पर मामले से उन्हें भी अवगत कराने की बात भी कार्यकर्ताओं ने कही हैं.
बता दें की कोविड काल में छत्तीसगढ़ सरकार की योजना अनुरूप पूरे जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने स्वयं के व्यय से राशन दुकान से कर्ज में सुखा राशन, अंडा, मुर्रा लड्डू का वितरण आंगनबाड़ी के महिला कार्यकर्ताओ ने की थी. जिसका भुगतान पिछले ढाई साल से महिला बाल विकास विभाग ने रोक रखा है. जिससे आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओ ने भारी नाराजगी देखी जा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी से निवेदन के बावजूद राशि का भुगतान के लिए टाल मटोल किया जा रहा है. विभाग के रवैए से क्षुब्ध कार्यकर्ताओ ने आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. पूरे जिले में लगभग 350 केंद्र संचालित हो रहे है, जिनका एक करोड़ 17 लाख रुपए बकाया था. बकाया राशि का 60 प्रतिशत राशि एक साल पहले भुगतान किया गया था, लेकिन 40 प्रतिशत भुगतान की राशि के लिए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कार्यकर्ताओ को दफ्तरों के चक्कर लगवा रहे हैं.