झीरम घाटी शहीद मेमोरियल में शहीदों के परिजनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel) ने मुलाकात की और शहीदों के परिजनों (family )की हिम्मत और हौंसले की तारीफ की, साथ ही हर सुख दुख में साथ रहने का वादा किया, इस दौरान सीएम ने परिजनों को शाल, श्रीफल और पौधा के रूप में झीरम स्मृति चिन्ह दिया।

read more : भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के तीसरे दिन नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पहुंचे CM, अबूझमाड़ में ग्रामीणों से हुए रूबरू, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री  ने कहा – आज 25 मई है,09 साल पहले आज ही के दिन बस्तर(bastar ) की झीरम घाटी में नक्सली हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं, जवानों सहित 32 लोगों को खो दिया था. उन 32 शहीदों में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल जी, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल जी, महेंद्र कर्मा जी, उदय मुदलियार जी, योगेंद्र शर्मा जी जैसे अनेक लोगों के नाम शामिल हैं। बहुत से कार्यकर्ता, जवान और आम लोग भी उस हमले में शहीद हो गए थे।  झीरम घाटी की हृदयविदारक घटना में शहीदों को नमन करता हूं।

राहुल गांधी (rahul gandhi )ने झीरम घाटी की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

राहुल गांधी ने झीरम घाटी की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में हमने अपने कई कांग्रेस (congress )के साथियों और जवानों को खो दिया था। हम अपने देशभक्त साथियों की वीरता को सलाम करते हैं, उनकी शहादत हम कभी नहीं भूल सकते।