Bilaspur News : नौतपा के दूसरे दिन मौसम (weather)के स्थानीय प्रभाव से कभी बदली तो कभी धूप (sunshine)का नजारा देखने को मिला। इस दौरान बूंदाबांदी (Drizzling)भी हुई। बदली के बाद तपती गर्मी (sweltering heat)से लोग दिन भर हलाकान रहे।
also read: Bilaspur News : यूरोलॉजी पर दो दिवसीय कार्यशाला 28 मई से
नौतपा के दूसरे दिन मौसम का अलग-अलग नजारा देखने को मिला। सुबह 11 बजे आसमान पर काले बादल छा गए, उसके बाद तेज हवाएं तूफान की शक्ल में चलने लगी, चारों ओर अंधेरा छा गया, कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बूंदाबांदी भी होने लगी। इसके बाद मौसम का पारा नीचे लुढ़क गया। लेकिन कुछ क्षणों के बाद प्रकृति का नजारा बदल गया। आसमान साफ होते ही सूर्य पूरे वेग के साथ आग के गोले के रूप में बरसने लगा। वातावरण में नमी के कारण दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।