रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों को शनिवार को ”बैगलेस डे” करने का फैसला किया है। दरअसल, भूपेश बघेल सरकार(Bhupesh Baghel Govt.)ने स्कूली शिक्षा (school education)को रोचक और आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने राज्य के स्कूलों में शनिवार (Saturday)को बच्चों को ‘बैगलेस’ करने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक, इस ‘बैगलेस डे’ यानी शनिवार को बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे। गुरुवार (Thursday)को स्कूल शिक्षा विभाग (school education department)ने यह घोषणा की।
शनिवार को होंगी ये गतिविधियां
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस पहल के तहत शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि कराई जाएंगी। इस पहल के तहत स्कूली बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि भूपेश बघेल सरकार ने यह कदम स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और बच्चों को अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए उठाया है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस नए कदम से बच्चों में स्कूल आने और उनकी अन्य रुचियां जाग्रत होंगी। इसके साथ ही बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।
जिला शिक्षा अधिकारियों को किया गया है निर्देशित
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। विभाग ने उन्हें इस पहल को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में व्यायाम, योग, खेलकूद प्रतियोगिताएं, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य-शिक्षा, कला-शिक्षा आदि का आयोजन किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि इस पहल के तहत प्रधानाध्यापकों को महीने के प्रत्येक शनिवार के लिए गतिविधियों की योजना बनाने और नोटिस बोर्ड पर इसे प्रदर्शित करने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा छात्रों द्वारा किए गए रुचिपू