गड्ढे में गिरने से 9 वर्षीय नाबालिक की मौत
आम्रपाली अपार्टमेंट के पास का मामला
खेलते वक्त पानी से भरे गद्दे में गिर गया था बच्चा
भिलाई। बैकुंठधाम के पास आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे कुछ लोगों द्वारा 10 से 12 फिट का गड्ढा कर के छोड़ दिया गया हैं जिसमें बारिश से जल भराव के कारण गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।
बैकुंठ धाम के पास आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे बारिश से हुए जलभराव के कारण गड्ढे मे डुबने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई, पिछले दिनों कुछ लोगों ने यहां जेसीबी से लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा कर दिया था, जो कि पानी से भर गया था इससे यहां खेलने पहुंचा मासूम युवराज समझ नहीं पाया और उसमें डूब गया, हालांकि इतना बड़ा गड्ढा क्यों खोदा गया इसकी जानकारी प्रशासन को भी नही है और यदि किसी कारण वश गड्ढा किया भी गया तो फिर उसे बंद क्यों नहीं किया गया आपको बता दे कि आम्रपाली सिटी के ठीक पीछे प्रधानमंत्री आवास बना है, जहां ब्लॉक 11 मकान नंबर 7 में रहने वाले परशुराम दुर्गा अपने परिवार के साथ रहता है, उसके दो बेटे और दो बेटी हैं। युवराज अपने माता पिता का सबसे छोटा बेटा था, शुक्रवार की देर रात वह बिना किसी को कुछ बताए दोस्तों के साथ आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे बारिश के पानी में खेलने चला गया था, खेलते खेलते वो पानी से भरे गड्ढे में गिर गया गड्ढा अधिक गहरा होने के कारण वो निकल न सका जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई जब देर रात तक युवराज अपने घर नही पहुंचा तो परिजन व आप पास के लोग युवराज को खोजते निकले तो कुछ दूर जानने के बाद अचानक 10 फीट गहरा गड्ढा जो पानी से भरा था सामने दिखा, इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसमें डुबकी लगाकर युवराज को खोजा और बाहर निकाला। फिर उसे तुरंत बीएम शाह हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उस स्थान के खाली मैदान पर घुटनो तक पानी भरा हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई भी नही है