संसद के मानसून सत्र( monsoon) का आज दूसरा दिन है। आज एक बार फिर से सदन में हंगामे के आसार हैं।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना पर राज्यसभा में बिजनेस नोटिस दिया।
भारत सरकार द्वारा गठित एमएसपी कमेटी( committee) पर चर्चा की मांग
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भारत सरकार द्वारा गठित एमएसपी कमेटी पर चर्चा की मांग के लिए व्यापार निलंबन का नोटिस दिया है।
पहले दिन जबरदस्त हंगामा
मानसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने जीएसटी दरों में बढ़ोतरी और अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लिया। विपक्षी दलों ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।