नुपुर शर्मा मामले को लेकर राजस्थान( rajasthan ) के उदयपुर( udaipur) व महाराष्ट्र के अमरावती( amravati) के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में भी हमले की वैसी ही घटना सामने आई है।
Read more : Nupur Sharma Case: SC की टिप्पणी पर आलोचना करने वाले जजों पर नहीं चलेगा अवमानना केस, AG ने दिया ये तर्क
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के नानपुर( nanpur ) में हुए इस हमले में अंकित झा (23) गंभीर रूप से घायल है। घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है। हमले के पांच आरोपी बनाए गए हैं।
अंकित झा पर हमले को लेकर एफआईआर दर्ज ( FIR)
अंकित झा पर हमले को लेकर एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहली शिकायत में हमले को लेकर नुपुर शर्मा मामले का जिक्र था, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे बदलने को कहा। दूसरी शिकायत से नुपुर शर्मा का नाम हटाने पर एफआईआर दर्ज की गई।