प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister narendra modi) की उपस्थिति में दिल्ली में देश के पहले ऐसे पायलट लेस ड्रोन को पेश किया गया जो कि एक इंसान को भी ले जाने में सक्षम होगा।
सागर डिफेंस इंजीनियरिंग के संस्थापक और सीईओ निकुंज पाराशर ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘वरुण’ का इस्तेमाल शुरुआत में नौसेना में सामानों की ढुलाई में किया जाएगा। इसमें चार ऑटो पायलट मोड हैं, कुछ रोटर के खराब होने की स्थिति में भी लगातार उड़ने की क्षमता को बरकरार रखते हैं।
क्या है विशेषता
- एक बार उड़ान भरकर 25 किलोमीटर तक जा सकता है।
- 130 किलो तक का सामान या लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता
- जमीन से दो मीटर ऊपर उड़ेगा
- समय सीमा 25 से 33 मिनट
भारत ने 215 खिलाड़ियों का दल भेजा
बता दे इंग्लैंड (england)के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत ने 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है। नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया समेत देश के कई स्टार इस दल का हिस्सा हैं। भारत का यह दल इंग्लैंड पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 20 जुलाई यानी आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।