रायपुर।छत्तीसगढ़ ( chhattisgar) सरकार की किसान हितैषी नीतियों और कार्यक्रमों को देखते हुए केन्द्र सरकार का कृषि मंत्रालय किसान शिकायत निवारण पोर्टल यानी एफजीआर की लाचिंग गुरुवार सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ से कर रहा है।
Read more : CG NEWS : लेज़र मशीन में काम करने के दौरान बड़ा हादसा, दबने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के एपीसी डॉ. कमलप्रीत सिंह को कृषि विभाग अधिकारियों, कृषक प्रतिनिधियों, किसानों एवं पंचायतों के पदाधिकारियों को ऑनलाइन जोड़ने और उन्हें शॉर्ट कोड 14447 से उपलब्ध कराने को कहा है।
फसल बीमा से संबंधित शिकायतों( complain) के निदान के लिए एफजीआर तैयार किया गया
राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वीसी से होगी। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने देशभर के किसानों की खेती-किसानी संबंधी विशेषकर फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के निदान के लिए एफजीआर तैयार किया गया है। इस पोर्टल को फिलहाल केन्द्र सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट( project) के रूप में छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh)लागू किया जा रहाफसल बीमा से संबंधित शिकायतों के निदान के लिए एफजीआर तैयार किया गया है।
एफजीआर के बीटा वर्जन का शुभारंभ आज
एफजीआर के बीटा वर्जन का शुभारंभ आज पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। एफजीआर पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी खेती-किसानी विशेषकर फसल बीमा से संबंधित समस्याओं का निदान प्राप्त कर सकेंगे। किसानों द्वारा टेलीफोन अथवा मोबाइल के माध्यम से बताई गई समस्याएं एवं शिकायतों इस पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज होंगी।