तीन की मौत, 24 नए डेंगू पॉजिटिव मरीज के साथ 300 का आंकड़ा पार
JAGDALPUR :- बस्तर जिले में 24 नए डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिले में डेंगू पॉजिटिव मरिजों का आकंडा 300 पार हो गया है। डेंगू के साथ ही मलेरिया के मरीज भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं।
इस बीच बुधवार को एमपीएम में उपचार के दौरान एक डेंगू पीड़ित मरीज की मौत हो गई है। पखवाड़े भर के अंदर डेंगू से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू से पीड़ित ग्राम तितिरगांव निवासी गुणाकेश जोशी का बुधवार को मौत हो गई। इसके साथ अब तक डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नगर सहित ग्रामीण अंचल में भी डेंगू-मलेरिया के मिलने से स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चुनौती है। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य अमला काफी गंभीरता से ले रहे हैं।
डेंगू वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद मेकॉज हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हो गया है।