अमेरिका ( America)के बोस्टन में चलती ट्रेन में आग लग गई। खबर लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई तो ट्रेन की खिड़कियों से कूदने लगे, वहीं एक व्यक्ति नीचे नदी में कूद गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन ( train)मिस्टिक नदी पर बने पुल से गुजरी रही थी। तभी उसके इंजन में आग लग गई। ये ट्रेन सोमरविल जा रही थी। इस घटना का वीडियो( video) भी सामने आया है। वीडियो में लोगों को अपनी जान बचाते देखा जा सकता है। यह घटना गुरुवार की है।
ट्रेन ( train)को जांच के लिए रेलयार्ड लाया गया
ट्रेन के नीचे मेटल शीट के बिजली के संपर्क में आने से यह आग लगी। हादसे के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इसके बाद ट्रेन को जांच के लिए रेलयार्ड लाया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मेट्रो सेफ्टी सिस्टम( metro safety system) पर सवाल
घटना बोस्टन मेट्रो सेफ्टी सिस्टम पर सवाल खड़े करती है। अप्रैल में एक स्टेशन के प्लेटफार्म पर घसीट जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसका हाथ ट्रेन के दरवाजे में फंस गया था।जिसमें 9 लोग घायल हो गए।