रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र हंगामे के बीच जारी है, सदन की आने वाली बैठकों में भी हंगामे के आसार हैं, इसी बीच विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सड़को की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद भी निर्माण में देरी को लेकर सदन में मामला उठा है। बसपा विधायक केशव चन्द्रा ने सड़को का निर्माण वषों से पेंडिंग होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बज़ट प्रावधान के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होता है। वहीँ मंत्री मो अकबर ने जवाब देते हुए जमीन अधिग्रहण के कारण देरी का हवाला दिया है।
सड़क निर्माण में भेदभाव को लेकर समूचा विपक्ष में नाराजगी देखने को मिली है, विपक्ष के सभी सदस्यो ने अपने अपने क्षेत्र में सड़कों की निर्माण में देरी की शिकायत की। इसके साथ ही भाजपा और जोगी कांग्रेस के सदस्यों ने दुर्ग जिले में ही सारा बज़ट खर्च करने का आरोप लगाया है।
also read : Chhattisgarh News : सीएम बघेल का ED को चैलेंज, हिम्मत है तो टीवी लगाकर करें पूछताछ का सीधा प्रसारण
वहीँ नाराज विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के सड़क के लिए बज़ट प्रावधान को भी रद्द करने की मांग की है, वहीँ दुर्ग जिले में खर्च और बाकी जिलों में देरी के मुद्दे पर जोगी और बसपा और भाजपा विधायकों ने वॉक आऊट किया है।