प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 जुलाई को दूसरे राउंड ( second round)की पूछताछ के लिए बुलाया है। कोरोना से रिकवर हो चुकीं सोनिया गांधी से गुरुवार को करीब तीन घंटे तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की। अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी के अनुरोध के बाद आगे की पूछताछ को दूसरे राउंड तक के लिए रोक दिया गया।
REad more /:Congress : 2 अक्टूबर से पहले शुरू हो सकती है कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, कन्याकुमारी से होगी शुरू
पूछताछ के दौरान दो AIIMS के डॉक्टर और एक एंबुलेंस मौजूद थी ताकि अगर सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो तो तुरंत उनका इलाज हो सके। दो बार प्रियंका गांधी( priyanka gandhi) सोनिया से मिलने पूछताछ वाले कमरे में आई थीं। ईडी ने अपनी पूछताछ के दौरान 2 घंटे में करीब 25 सवाल पूछे थेऔर सभी सवालों की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है।
उनके अनुरोध पर यह तारीख( date) 25 जुलाई कर दी गई
सोनिया गांधी ने कहा कि वह सोमवार को आने के लिए तैयार हैं।ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि शुरू में सोनिया गांधी से 26 जुलाई को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, बाद में उनके अनुरोध पर यह तारीख 25 जुलाई कर दी गई।