बिलासपुर। CG NEWS : रविवार दोपहर अरपा नदी (Arpa River) में नहाने गए चार बच्चे नहाते नहाते गहरे पानी में जा डूबे और पानी की धार में बहने लगे, जिस पर वहां मौजूद एक भिक्षुक (beggar) की नजर पड़ी जिसने पुलिस की मदद से चारों बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाल नई जिंदगी दी और एक बड़ी घटना टल गई।
CG NEWS : बता दें कि ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से इन दिनों अरपा नदी भी उफान पर है। साल भर सुखी रहने वाली नदी में पानी देखने आने वालों की संख्या भी काफी होती है। इसी कड़ी में आज दोपहर लगभग ढाई बजे तालापारा क्षेत्र में रहने वाले 4 बच्चे आकाश दिवाकर उम्र 11, इरफान 16, आर्यन और आशुतोष अपने साथियों के साथ रिवर व्यू घूमने के लिए अरपा नदी गए थे। जहां पानी देखकर वे नहाने के लिए उतर गए। वे नहा पाते इसके पहले ही वे गहरे पानी में चले गए। जहां पानी का बहाव भी काफी तेज था। गहरे पानी में जाते ही घबराए बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया जिन्हें रिवर व्यू में भिक्षा मांग रहे एक व्यक्ति रमेश सूर्यवंशी (Ramesh Suryavanshi) ने बच्चों की आवाज सुनी और सीधे पानी में कूद गया और चारों बच्चों को गहरे पानी से बाहर निकालने में जुट गया, जिन्हें सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। भिक्षुक की बहादुरी से बड़ी घटना टल गई। पुरे इलाके में उसकी खूब चर्चा हो रही है।