जगदलपुर / करपावंड। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बीच के शिक्षिका ,आदिवासी महिला को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दिया।
खुशी का इजहार करते हुए विद्यार्थियों के द्वारा बस्तर का सुप्रसिद्ध आदिवासी रेला नृत्य प्रस्तुत किया गया l छात्रों के द्वारा आकर्षक ग्रीटिंग्स तैयार कर राष्ट्रपति महोदया को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य व्याख्याता डॉ. प्रमोद शुक्ला , व्याख्याता कमलेश डेजारे , प्यारेलाल लहरे , ऐश्वर्या डनसेना , मोरध्वज साहू, नरेंद्र दीवान , सुभाषचंद्र साहू , निशांत द्विवेदी, विजय बोरकर , कृष्णा डडसेना , चैनसिंह भद्रे , वंदना यादव, गजेंद्र यादव, यादराम मंडलेकर , हरीश बलिहार, सत्यदेव ठाकुर ,सरस्वती मानिकपुरी ,एंटी प्रियंका राव , लनिता पांडे एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने किया l विद्यार्थियों के द्वारा बेहतरीन और आकर्षक कार्यक्रम संपन्न करने पर विद्यालय के प्राचार्य नेपाल सिंह दिल्लीवार , उप प्राचार्य डॉ उषा शुक्ला ने बधाई और शुभकामनाएं दी।