कवर्धा।छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) हाथियों का उत्पात लगातार जारी है।बीते महीनों में उत्पात मचाने के बाद हाथी एक बार फिर वापस कवर्धा लौट उत्पात मचाने आए हैं। वन मंडल के अंतर्गत गांवों में हाथियों द्वारा फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के तरेगांव जंगल में 6 हाथियों के दल मौजूद हैं। तरेगांव जंगल के ग्रामीणों का हाथियों के उत्पात मचाने से बुरा हाल है।
Read more : Elephant Attack In Jashpur : जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी, 2 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट
हाथियों के दल ने तरेगांव रेंज के ग्राम गभोडा में पहुंच मकानों और बाड़ी के रखे अनाजों को भी नुकसान पहुँचाया था। वन विभाग ने 10 से अधिक गांव में अलर्ट ( alert)जारी कर दिया है। हाथियों के दल ने ग्रामीणों के 4 मकानों को पूरी तरह से धवस्त कर दिया।