जिले की वृहत सिंचाई परियोजना अरपा भैसाझार बांध पर्यटन की दृष्टि से भी काफी अहम स्थान रखता है। लबालब भरे बांध के साथ चारों ओर बिक्री हरियाली को देखने और सुकून के साथ कुछ पल बिताने अच्छे खासे तादाद में रोजाना पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अरपा भैसाझार बांध को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से यहां तीन बड़े-बड़े उद्यान विकसित किए गए हैं, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, चारों ओर प्राकृतिक वातावरण के साथ हरियाली को देखने पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, परंतु इसके विपरीत पर्यटकों के लिए शौचालय, कैंटीन एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का ना होना पर्यटको के मन को कचोटता है। इसके अलावा बजट के अभाव में रेस्ट हाउस का काम भी ठप पड़ा है। शासन यदि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को ध्यान में रख अन्य सुविधा बहाल कराती है, तो आने वाले दिनों में यह एक महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा..