जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून का टोटा है। 200 बिस्तर वाले इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर उनके परिजनों को खून के लिए निजी संस्थानों में भटकना पड़ता है। बताया जा रहा कि वर्तमान में यहां केवल 21 यूनिट ब्लड ही बचा है।जिसमें भी 10 यूनिट बी पॉजिटीव और 1 यूनिट B निगेटिव, 2 यूनिट A पॉजिटिव,,4 यूनिट ओ पॉजिटिव और 2 ओ निगेटिव समेत AB पॉजिटिव का 2 यूनिट ही स्टॉक में है। जबकि जिला अस्पताल में ही रोजाना 10 से 12 यूनिट खून की खपत होती है, यही वजह है कि जरूरतमंदो को अपने मरीज के लिए खून मांगने पर निजी ब्लड बैंक जाने कह दिया जाता है। जिला अस्पताल प्रशासन ब्लड डोनेट के लिए पचार-प्रसार कर कैम्प लगा इस कमी को दूर करने के बजाय अब लोगो से अपील कर रहा है